Saturday 7 January 2017

क्या आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है मनी प्लांट



अगर अपने भी अपने घर में मनी प्लांट लगा रखा है तो इन बातों पर जरूर ध्यान दे वास्तु शास्त्र के अनुसार हर पौधे के लिए एक दिशा निर्धारित होती है अगर पौधे को सही दिशा में लगाया जाये तो उसके कई फायदे मिलते है पर गलत दिशा में लगाए पौधे नुकसान भी पहुंचते है घर में रखा मनी प्लांट सुख समृद्धि का प्रतीक होता है अगर गल दिशा में रखा मनी प्लांट    तो होगी धन की हानि मनी प्लांट को कभी भी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए इससे धन की हानि होती है यही नहीं मनी प्लांट की बेलो को भी जमीन पर ना लगने दे इससे भी घर में कई तरह की परेशानी का सामना करना पद सकता है मनी प्लांट को दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना सबसे शुभ माना गया है इससे घर में धन की कभी भी कमी नहीं रहती है
 

No comments:

Post a Comment