Monday 30 January 2017

भारत के अरबपति गुरु बाबा

भारत के अरबपति गुरु बाबा



1. बाबा रामदेव



भारत के योग गुरु के नाम से विख्यात बाबा रामदेव वर्तमान समय में सबसे आमिर बाबा है इनकी सम्पति का आंकड़ा चौकाने वाला है पतंजलि योगपीठ, दिव्य योगी मंदिर ट्रस्ट, पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज, पतंजलि चिकित्सालय, योग ग्राम, गौशाला और पतंजलि फ़ूड और हर्बल पार्क ये सब बाबा रामदेव की सम्पति की धरोहर है वर्तमान समय में बाबा रामदेव के पास करीब 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

2. राधे माँ



पंजाब की सुखविंदर कौर को लोग राधे माँ के नाम से जानते हैं राधे माँ ने माता की चौकी लगाकर बहुत सी सम्पति बनाई है राधे माँ का मुम्बई के चिकूवाड़ी में आलीशान बंगला स्थित है जिसकी बाजार में करीब 250 करोड़ कीमत होगी | इनके पास और भी सम्पतिया है जो इन्होंने पिछले 5 साल में बनाई है इनके ऊपर आरोप है कि महाराष्ट्र के अलावा भी कई राज्यों में राधे मां ने बेनामी नामों पर संपत्तियां बनाई हैं।

3. श्री श्री रवि शंकर



श्री श्री रवि शंकर गुरु जी अंतरराष्ट्रीय लेवल के गुरु है जिनको 151 देशो में जाना जाता है इन्हें करीब 300 मिलियन अनुयायी फॉलो करते है माना जाता है की श्री श्री रवि शंकर की कुल संपत्ति हज़ारों करोड़ों में है। श्री श्री सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज़, श्री श्री शंकर विद्या मंदिर ट्रस्ट, पीयू कॉलेज, आर्ट ऑफ़ लिविंग सेंटर, श्री श्री यूनिवर्सिटी, आर्ट ऑफ़ लिविंग हेल्थ और एजुकेशनल ट्रस्ट उनकी संपत्ति में शामिल है।

4. आसाराम बापू



भारत के सबसे विवादित गुरु आशाराम बापू इस सूची में चौथे स्थान पर है गुरु आशाराम बापू जी पर जबरन लोगो की जमीन पर कब्ज़ा करने से लेकर रैप करने के मामले चल रहे है जिस कारण वह जेल में है आशाराम बापू के भारत और विदेशो का मिलकर 350 आश्रम है और 17,000 बाल संस्कार केंद्र है। । सूरत पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश अस्थाना के मुताबिक आसाराम के आश्रमों की कुल संपति 10 हजार करोड़ रुपये हैं।

5. गुरमीत राम रहीम



गुरु गुरमीत राम रहीम न केवल बाबा है बल्कि वह एक अभिनेता, गायक और कलाकार भी है  अभी कुछ समय पहले ही इनकी दो फिल्मे भी रिलीज़ हुई है गुरमीत राम रहीम डेरा सच्चा सौदा के मुखिया है इसकी स्थापना बलूचिस्तान से आये शाह मस्ताना जी ने सिरसा ने 1948 में की थी | वर्तमान समय में डेरा सच्चा सौदा के पास सिरसा में 700 एकड़ कृषि भूमि है। इसके साथ साथ  गंगानगर में अस्पताल है, कई पेट्रोल पंप, दुकानें और दुनियाभर में 250 आश्रम भी हैं। गुरमीत राम रहीम के ऊपर ख़ून, बलात्कार, यौन उत्पीड़न जैसे संगीन इलज़ाम लगे हुए हैं। जिसकी छानबीन सीबीआई कर रही है फ़िलहाल यह बेल पर बहार है

6. माता अमृतानंदमयी



अम्मा के नाम से प्रसिद्ध माता अमृतानंदमयी की संपत्ति 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की है। माता अमृतानंदमयी  का आश्रम उनके गांव वल्लिकावु में आलिशान पांच मंज़िला इमारत का बना हुआ है इनकी अधिकांश आमदनी का स्त्रोत उनकी द्वारा खोले गए शिक्षा संस्थानों से आती है। उन्होंने अमृता विश्व विद्यापीठम कॉलेज, अमृता इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस और अमृता स्कूल की स्थापना की है। जिसकी फीस किसी प्राइवेट स्कूल के जितनी है इनके द्वारा स्थापित किये गए शिक्षा संस्थानों में छात्रों को इंजीनियरिंग, बिज़नेस, बायो-टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन की शिक्षा दी जाती है माता अमृतानंदमयी का खुद का अपना टीवी चैनल है और इनके अनुयायी भी दिल खोल कर दान देते हैं।

7. महर्षि महेश योगी



महर्षि महेश योगी का जन्म जबलपुर में हुआ था इनका असली नाम महेश प्रसाद वर्मा था महर्षि महेश योगी को 70 के दशक में रॉक बैंड “Beatles” के आध्यात्मिक सलाहकार बनाने के बाद इनको बहुत प्रसिद्धि मिली | बाबा  महर्षि महेश योगी ने एक सिद्धि प्रोग्राम की स्थापना की थी जिसमें लोगों को हवा में तैरना और “विश्व शांति के बारे में बताया जाता था। 5 फरवरी, 2008 में उनकी मृत्यु के समय उनकी कुल संपत्ति 2 बिलियन से 5 बिलियन डॉलर के बीच आंकी गयी थी। उनकी अचल संपत्ति भी करीब 5 बिलियन डॉलर की है।

8. ओशो



बाबा ओशो का असली नाम चन्द्रमोहन जैन लेकिन लोग इनको ओशो के नाम से ज्यादा जानते है दुनिया भर में इनका करोड़ो का साम्राज्य फैला हुआ है ओशो राष्ट्रवादी है और इसी में यकीं करते है यह समाजवाद, गांधीवाद और संस्थागत धर्म की कड़ी निंदा करते थे। बाबा ओशो का सेक्स के प्रति उनके विचारो के चलते उनको देश का सबसे विवादित गुरु बना दिया था | 1981 में वो अमेरिका चले गए थे और वह उन्होंने रजनीशपुरम की स्थापना की। तथा 4 साल बाद वो वापस भारत आ गए।

9. श्री सत्य साई बाबा




श्री सत्य साई बाबा का आश्रम में पुट्टपर्थी है इस आश्रम के एक कमरा खोलने पर 98 किलो सोना, 307 किलो चांदी और 11.56 करोड़ रूपए नकद पाया गया। इस सारे सामान की कुल कीमत थी करीब 38 करोड़ रुपये। कुल संपत्ति हज़ारो करोडों की है।

Sunday 22 January 2017

भारत के 8 रहस्यमय मंदिर

भारत के 8 रहस्यमय मंदिर

1. करनी माता का मंदिर





राजस्थान के बीकानेर में स्थित करनी माता का यह एक अनोखा मंदिर है इस मंदिर में लगभग 20 हजार चूहे है इस मंदिर में इतने चूहे है की आप अपने पैर उठाकर नहीं चल पाओगे | इस मंदिर की मान्यता है की अगर कोई भी चूहा आपके पैर से दब जाता है तो इसे अपशकुन माना जाता है और अगर कोई चूहा आपके पैर के ऊपर से चला जाता है तो इसे माता रानी की आपके ऊपर कृपा मानी जाती है इस मंदिर में लाखो की संख्या में लोग अपनी मनोकामना पूरी करने आते है

2.  कन्याकुमारी देवी मंदिर



कन्याकुमारी को भारत का सबसे निचला छोर माना जाता है समुद्र तट पर बसे इस मंदिर में माता पार्वती की कन्या रूप में पूजा होती है यह भारत के एक मात्र ऐसा मंदिर है  जहा पुरुषो को मंदिर में प्रवेश करने से पहले अपनी कमर से ऊपर के कपडे उतरने पड़ते है प्राचीन मान्यताओ के अनुसार इस जगह पर माता पार्वती का विवाह संपन्न न होने की वजह से बचे हुए दाल - चावल कंकड़-पत्थर बन गए।

3. मेरू रिलीजन स्पॉट, कैलाश पर्वत



प्राचीन कथाओ के अनुसार स्वयं भगवान महादेव जी इस स्थान पर विराजमान है यह समस्त धरती का सबसे ऊँचा स्थान है इस सबसे ऊँचे स्थान कैलाश मानसरोवर के पास ही कैलाश  स्थित और मेरू पर्वत स्थित हैं। इस पुरे क्षेत्र को शिव लोक और देवलोक कहा जाता है

4. शनि शिंगणापुर



भारत में शनि देव के बहुत से मंदिर है लेकिन यह विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिंगणापुर गांव में स्थित है इस मंदिर में शनि देव की पाषाण प्रतिमा को एक संगमरमर के चबूतरे पर बिना किसी छत और गुम्बद के खुले आसमान में रखा जाता है यहाँ के गांव में लोगो के घरो में न तो दरवाजे होते है और न ही यहाँ कभी चोरी होती है
  
5. सोमनाथ मंदिर



सोमनाथ मंदिर हिन्दुओ के एक पवित्र मंदिर है इस मंदिर की गिनती 12 ज्योतिर्लिंगों में पहले ज्योतिर्लिंग के रूप में की जाती है इस मंदिर के बारे में कहा जाता है की स्वयं चंद्रदेव ने इसका निर्माण किया था यह स्थान ईस्टन रहस्यमय है की इसे अब तक 17 बार नष्ट किया जा चूका है और हर बार इसका पुनर्निर्माण किया गया।

6. कामाख्या मंदिर



असम के गुवाहाटी में स्थित कामाख्या मंदिर को तांत्रिकों का गढ़ कहा जाता है माता के 51 शक्तिपीठों में से एक इस पीठ को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार  कि साल में एक बार अम्बूवाची पर्व के दौरान मां भगवती रजस्वला होती हैं और मां भगवती की गर्भगृह स्थित महामुद्रा (योनि-तीर्थ) से निरंतर 3 दिनों तक जल-प्रवाह के स्थान से रक्त प्रवाहित होता है।

7. उज्जैन का काल भैरव मंदिर



भगवन भैरव को मांस और मदिरा पान के लिए जाना जाता है उजजैन के इस काल भैरव मंदिर में भी भगवान की मूर्ति को मदिरा का प्रसाद चढ़ाया जाता है इसी शराब को प्रसाद के रूप में यहाँ बनती भी जाती है इस मंदिर में भगवान भैरव के मुह के पास शराब से भरा कटोरा लगते ही वह गायब हो जाता है इस भैरव मंदिर के बाहर साल के 12 महीने और 24 घंटे शराब उपलब्ध रहती है।

8. ज्वाला देवी मंदिर



कांगड़ा घाटी के दक्षिण में 30 किमी की दूरी पर स्थित यह ज्वालादेवी का मंदिर भी रहस्य से भरा हुआ मंदिर है इस मंदिर में माँ ज्वाला की ज्योत हजारो वर्षो से जल रही है इस मंदिर की खोज पांडवों ने की थी। यह मंदिर मां सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है।



Sunday 15 January 2017

भारत के 7 अजीबोगरीब कानून

भारत के 8 अजीबोगरीब कानून

1. सुसाइड करना है लीगल पर बच जाने पर मिलेगी सजा



भारतीय पीनल कोड में सुसाइड अटेम्प्ट करने पर सजा का प्रावधान है। लेकिन अगर वो मर जाए तो उसमें कानून कुछ नहीं कर सकता।

2. रिजर्वेशन रूल पर होता रहता है हंगामा



इंडिया में कानून बनाते समय माइनॉरिटीज के फायदे के लिए कई रूल्स बनाए गए थे। लेकिन आज कई लोग इस कानून का गलत फायदा उठाते हैं।

3. ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनने के लिए जरुरी हैं सफेद दांत



इंडियन मोटर वेहिकल एक्ट 1914 में लिखा गया है, की आंध्र प्रदेश में ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनने के लिए आपके दांतों का मोतियों की तरह सफेद होना जरुरी है। इसके बिना आपको ये जॉब नहीं मिलेगी।

4. लड़ाई में चाकू का इस्तेमाल करना है मना



भारत के संविधान में ये साफ-साफ लिखा गया है कि भारतीय सोल्जर लड़ाई के समय चाकू का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। लेकिन, यह रूल नागालैंड के सोल्जर्स पर लागु नहीं होता। नागालैंड के सैनिक लड़ाई में चाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

5. ड्रिंक करने के लिए हर स्टेट में अलग है ऐज लिमिट



भारत में ड्रिंक करने के लिए कम से कम 18 साल का होना जरुरी है लेकिन भारत के कई ऐसे स्टेट भी हैं, जहां इसके लिए अलग कानून है। जैसे महाराष्ट्र में ड्रिंक करने के लिए लीगल ऐज 25 साल है।

6. इंडिया में भी बच्चों की संख्या है फिक्स



आपने अभी तक सिर्फ चीन के बारे में ही ऐसा सुना होगा की वह पर बच्चे करने की संख्या फिक्स है । लेकिन आपको बता दें कि इंडिया के केरल में भी फैमिलीज को सिर्फ दो बच्चे पैदा करने की परमिशन है। इसके बाद उन्हें 10 हजार तक फाइन देना पड़ता है।

7. पोर्न साइट्स के लिए नहीं है कोई लॉ



भारतीय सरकार ने इंटरनेट से एडल्ट कंटेंट बैन करने के लिए कई स्टेप्स उठाती है लेकिन इसके लिए कोई पॉलिसी इंडिया में मौजूद नहीं है, जिसमे ये लिखा हो की यह वेबसाइट पर कंटेंट नहीं दिखाया जायेगा


Saturday 14 January 2017

भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन

भारत के टॉप 10 हिल स्टेशन

1-शिलॉन्ग, मेघालय



मेघायल की राजधानी शिलॉन्ग भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है। शिलॉन्ग को इसकी खूबसूरती के लिए पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है। शिलॉन्ग में पूरी दुनिया का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है जिसे देखने दनियाभर से लोग आते हैं।

2- नैनीताल, उत्तराखंड



नैनीताल कपल के लिए एक खूबसूरत और पॉपलुर हनीमून स्पॉट है। यहां आकर आपको शांत और प्रकृति के पास होने जैसा महसूस होगा।



3- शिमला, हिमांचल प्रदेश



हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला हनीमून के लिए भी यह बेस्ट डेस्टिनेशन है। शिमला में चारों ओर हिमालय पर्वत की चोटियों का सुंदर दृश् दिखाई देता है।



4- दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल



भारत का यह खूबसूरत हिल स्टेशन दार्जिलिंग चारों तरफ से चाय के बागानों से घिरा हुआ है हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों के अपोज़िट तरफ स्थित जो देखने में काफी सुंदर लगता है।



5- श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर



श्रीनगर का खूबसूरत दृश्य लोगों को बहुत पहले समय को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। यह हाउसबोट, हिस्टॉरिक गार्डेन और घाटियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां डल झील और झेलम नदी का किनारे स्थित घाटियां भी बेहद खूबसूरत हैं।



6- मुन्नार, केरल



मुन्नार का यह हिल स्टेशन अपने विशाल चाय के बागानों के लिए और घुमावदार गलियों के लिए प्रसिद्ध है केरल में मसलो की भी खेती होने के कारण यहाँ से भारतीय मसलो की खुशबू भी आती है सैलानियों के बीच यहाँ हाउसबोटिंग काफी पॉपुलर है।



7-मनाली, हिमाचल प्रदेश



चारो तरफ पहाड़ो से घिरा मनाली भी देश के पॉपुलर हनीमून स्पॉट है लोग यहाँ पर गर्मियों में घूमने के लिए आते है पर्यटक यहाँ पर स्थित रोहतांग पास में बर्फ का मज़ा लेने जाते है यहाँ कभी भी बर्फ़बारी शुरू हो जाती है



8- ऊटी, तमिलनाडु



तमिलनाडु के ऊटी का विकास अंग्रेजो ने गर्मियों में खुद के रहने के लिए किया था ऊटी भी पहाड़ो की खूबसूरती को बयां करता है बर्फ पड़ने के कारण इसे स्नूटी-ऊटी का उपनाम दिया गया |



9-कुनूर, तमिलनाडु



नीलगिरी पर्वत पर बसा कुनूर भी तमिलनाडु के दूसरा प्रसिद्ध हिल स्टेशन है यह चारो ओर घुमावदार पहाड़ियोंचाय और कॉफी के बागानों से घिरा हुआ है कुनूर, ऊटी से कुछ ही दूर पर उससे कम क्षेत्रफल में स्थित है।

10-कुर्ग, कर्नाटक




कुर्ग भी भारत का सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन माना जाता है यहाँ की मिस्टी घाटी में खूबसूरत दृश्य हैं। यहां कॉफी, चाय और मसालों के वृझ हैं। कुर्ग को इसकी खूबसूरती और यहां के खुशनुमे मौसम के चलते भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। यहां कॉफी और मसालों की खेती होती है।