Saturday, 4 February 2017

अदभुत व आश्चर्यजनक भारतीय world record

अदभुत आश्चर्यजनक भारतीय world record

1. दुनिया की सबसे छोटी महिला



भारत की ज्योति आम्गे को दुनिया की सबसे छोटी महिला का ख़िताब हांसिल हैं इस बात की घोषणा नागपुर के पाहुक वोक्हार्ड हॉस्पिटल में डॉक्टर मनोज ने की थी उनके मुताबिक ज्योति आम्गे की कुल लंबाई 61.95 सेंटीमीटर (2 feet ) हैं. यही नहीं उनके नाम दुनिया की सबसे छोटी लिविंग टीनएजर का रिकॉर्ड भी है

2. दुनिया का सबसे लम्बा डोसा



7 अक्टूबर, 2013 में अहमदाबाद के एक रेस्टोरेंट में दुनिया का सबसे लंबा डोसा बनाया गया था जिसकी लंबाई 53 फुट है दुनिया का ये सबसे लम्बा डोसा महज़ 15 मिनट में बन गया था

3. दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी



दुनिया की सबसे बड़ी पगड़ी का रेकॉर्ड एक भारतीय पंजबी ने बनाया हो जो Guinness World Record में शामिल है

4. दुनिया का सबसे बड़ा मानव झंडा



चेन्नई में वॉलंटियर्स ने दुनिया के सबसे बड़े मानव झंडे का रिकॉर्ड बनाया | जो 7 दिसंबर, 2014 को चेन्नई के YMCA ग्राउंड

5. दुनिया की सबसे लम्बी मूंछ



दुनिया की सबसे लंबी मूंछ 18 फ़ीट की राम चरण नाम के एक भारतीय की है इनकी लंबी मूंछ का रेकॉर्ड Guinness World Record में शामिल हैं


6. सबसे लम्बा मैराथन डांस



यह रेकॉर्ड भारतीय क्लासिकल डांसर कलामंडलम हेमलता के नाम है इन्होंने बिना रुके 123 घंटे और 15 मिनट  तक मोहिनीअटट्म शैली में डांस किया था | 37 वर्षीय  कलामंडलम हेमलता ने यह रेकॉर्ड 20 सितम्बर से 26 सितम्बर 2010 तक डांस कर के अपने नाम किया था

7. दुनिया की सबसे बड़ी बिरियानी



1 मार्च 2008 को 60 इंडियन शेफ्स ने 12000 किलो चावल और सब्ज़ी को मिक्स कर के दुनिया की सबसे बड़ी बिरियानी बनायी.

8. दुनिया का सबसे बड़ा कंडोम मोज़ैक



दुनिया का सबसे बड़ा कंडोम मोज़ैक 16 नवंबर 2014 को लखनऊ में बनाया गया था  | इसको बनाने के लिए लगभग 4418 कंडोम पैकेट्स का इस्तेमाल हुआ था बाद में इसको IIM, लखनऊ की वार्षिक प्रदर्शनी में दिखाया गया.

9. नाक से सबसे तेज़ टाइपिंग



103 शब्दों को 46.30 सेकण्ड्स में अपनी नाक से टाइप करके विनोद चौधरी ने नाक से सबसे तेज़ टाइपिंग करने का रेकॉर्ड बनाया जो Guinness World Record में शामिल है

10. सबसे ज़्यादा सांता क्लॉस एक साथ



पिछले साल केरल के थम्पूर्ण ग्राउंड (थ्रिस्सूर) में 18,112 लोग सांता क्लॉस की ड्रेस पहन कर एकत्रित हुए. ये दुनिया का सबसे बड़ा सांता क्लॉस सम्मेलन था, जिसका लक्ष्य गरीबों के लिए धन जुटाना था.

11. एक घंटे में सबसे ज़्यादा लोगों को गले लगाना



29 सितम्बर 2012 को जयसिम्हा रविराला ने एक घंटे में सबसे ज़्यादा लोगों को गले लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा. इन्होनें 2,436 लोगों को एक घंटे के अंदर गले लगाया. ये इवेंट आंध्र प्रदेश, टेक्काली के आदित्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में आयोजित किया गया था.